Ayodhya में Ramlila का मंचन होगा भव्य, भाजपा सांसद और ये फिल्मी सितारे लेंगे भाग
कैंडिडेट सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करेेंगे
चुनाव आयोग ( Election commission ) ने बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Elections ) के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि इस बार नामांकन के लिए कैंडिडेट सिक्योरिटी मनी ( Security money ) ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। ऐसा पहली बार है जब चुनाव में कैंडिडेट सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करेेंगे। इसके साथ ही कैंडिडेट्स ( Candidates ) को नामांकन भी ऑनलाइन ही दाखिल करना होगा। गाइडलाइन के अनुसार अब चुनाव प्रचार के समय डोर टू डोर कैंपेनिंग ( Door to door campaigning ) में कैंडिडेट के साथ केवल पांच लोग ही मौजूद रह सकते हैं। चुनाव आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Union Ministry of Home Affairs ) के निर्देशों के अनुसार ही कोई पब्लिक मीटिंग ( Public meeting ) और रोड शो की अनुमति मिल पाएगी।
Facebook Case में निशाने पर Shashi Tharoor, Rajyavardhan Rathore भी Lok Sabha speaker को लिखा पत्र
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी प्रभावी ढंग से पालन
चुनाव आयोग ( Election commission ) ने साफ कर दिया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव ( Assembly elections in Bihar ) के दौरान कोरोना वायरस को देखते हुए पूरी सावधानी और अतियात बरते जाएं। गाइडलाइन में स्पष्ट कहा गया है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान फेस कवर या Face mask, sanitizer, thermal scanner, gloves, PPE kits का इस्तेमाल किया जाए। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) के नियमों का भी प्रभावी ढंग से पालन किया जाए।