अमित शाह की चुनावी जनसभा औरंगाबाद के गांधी मैदान में होगी। जनसभा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रैली से पहले सदर एसडीओ प्रदीप कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार और एसडीपीओ अनुप कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सभा स्थल पर बड़ी संख्या में भाजप कार्यकर्ता भी मौजूद थे। रैली की सुरक्षा को लेकर सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शाह की सभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल ब्रांच की टीम के अधिकारी भी सभास्थल पहुंचकर चप्पे-चप्पे की गहनता से जांच कर रहे हैं।