पुलिस ने लिया लाठीचार्ज
श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे जमीन घोटाले के आरोपों पर सामना में लिखे संपादकीय से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शिवसेना भवन का घेराव करने पहुंचे थे। मुंबई पुलिस ने शिवसेना भवन के कुछ दूर पहले ही BJYM कार्यकर्ताओं को रोक लिया था और पुलिस की गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। इस बीच कुछ कार्यकर्ता शिवसेना भवन तक पहुंच गए वहां शिवसेना के कार्यकर्ता पहले से ही मौजूद थे और फिर दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई। दोनों दलों के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की और भाजपा की कुछ महिला पदाधिकारियों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
एक्सपर्ट ने वैक्सीनेशन के हालात पर जताई चिंता, कहा- समय रहते नहीं सुधरे तो भयानक होगी तीसरी लहर!
30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने बताया कि 30 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 (लोक सेवक के वैध आदेश की अवज्ञा) और 269 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाने की आशंका) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। सात लोगों के खिलाफ दंगा, गैरकानूनी ढंग से एकत्र होने और हमले से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई है।
तीसरी लहर से पहले खुशखबरी: इस महीने आ सकती है बच्चों की स्वदेशी वैक्सीन, टीके के तीसरे चरण का परीक्षण पूरा
हिंदुओं की श्रद्धा और आस्था का अपमान करने का आरोप
बीजेपी की ओर से कहा गया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए जमीन खरीद मामले में घोटाला होने का झूठा आरोप लगाते हुए शिवसेना उर्फ सोनिया सेना ने हिंदू धर्म, हिंदू धार्मिक स्थल और हिंदुओं के श्रद्धा और आस्था का अपमान किया है।