असम में भाजपा को बड़ा झटका जानकारी के मुताबिक, रामप्रसाद शर्मा ने फेसबुक के जरिए पार्टी से अपने इस्तीफे की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरपी शर्मा ने यह कदम पार्टी से टिकट न मिलने की संभावनाओं के चलते उठाया है। शर्मा ने पोस्ट में लिखा है कि 15 वर्ष आरएसएस और विहिप के बाद लगातार 29 वर्षों तक मैंने भाजपा में काम किया। सांसद होने और गोर्खा सम्मेलन, असम का अध्यक्ष होने के बावजूद प्रदेश भाजपा कमेटी ने उम्मीदवारों के पैनेल में मेरा नाम शामिल नहीं किया। रामप्रसाद के इस्तीफे से नार्थ इस्ट में कहीं न कहीं भाजपा को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।
भाजपा नेताओं ने कुछ भी कहने से किया इनकार शर्मा ने कहा कि भाजपा से अलग होने के बाद भी वो क्षेत्र की जनता के लिए काम करते रहेंगे। शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से उनका सहयोग मांगा है। हालांकि, इस संबंध में प्रदेश भाजपा के नेता कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि शनिवार शाम को भाजपा करीब 180 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।