अरुण जेटली के निधन की खबर से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई।
तीन पीढ़ियों से वकालत कर रहा अरुण जेटली का परिवार, ऐसा है परिवार
भाजपा ही नहीं, विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली के परिजनों से फोन पर बात कर दुख की घड़ी में उनको साहस बढ़ाया है।
तीन देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के बेटे रोहन और पत्नी संगीता से फोन पर बात की।
इस दौरान जेटली के परिवार ने पीएम मोदी से विदेश दौरा रद्द न करने की गुजारिश की।
अरुण जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, परिजनों से की फोन पर बात
लंबी बीमारी के बाद अरुण जेटली का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार
सूत्रों के अनुसार फोन पर बातचीत के दौरान जेटली के बेटे रोहन ने पीएम मोदी से कहा कि आप देश हित में विदेश दौरे पर निकलते हैं। ऐसे में संभव हो तो अपना रद्द न करें।
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि अरुण जेटली के निधन से गहरा दुख हुआ। यह मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान की तरह है।
मैंने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को ही नहीं, बल्कि परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य को भी खो दिया है, जो हमेशा मेरे लिए मार्गदर्शक रहेगा।