सियाचिन: शहादत को राजनाथ का सलाम, बोले- राष्ट्र हमेशा उनकी सेवा और बलिदान का ऋणी रहेगा
जम्मू—कश्मीर: राजनाथ सिंह के सियाचिन दौरे से पहले कश्मीर में 2 आतंकवादी ढेर
पीएम की इस चाय पार्टी में शामिल हुईं
इस एपिसोड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने वाले सभी नेताओं को चाय पार्टी में बुलाया। अनुप्रिया पटेल भी पीएम की इस चाय पार्टी में शामिल हुईं थी। अनुप्रिया को कॉल आते ही उनकी पार्टी के सभी नेता जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए थे। लेकिन अचानक सूचना आई कि अपना दल का कोई भी नेता मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा। यही वजह रही ही अनुप्रिया अकेले ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं थीं।
मेट्रो-DTC बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा, केजरीवाल आज करेंगे घोषणा
अमित शाह ने शहादत को किया नमन, कहा- ‘जवानों की वीरता से ही हमारा भारत सुरक्षित’
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बना दिया जाने की मांग
मंत्रिमंडल में शामिल न होने की खबर से अपना दल के सभी नेता और अनुप्रिया पटेल के सभी समर्थक हैरान रह गए। बाद में जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री की चाय पार्टी में अनुप्रिया फिलहाल राज्यमंत्री का पद लेने को कहा गया। हालांकि बाद में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद उनको कैबिनेट मंत्री बनाने का आश्वासन भी दिया गया। बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री का पद ऑफर किए जाने पर अनुप्रिया भड़क गईं। सूत्रों की मानें तो अनुप्रिया कैबिनेट में शामिल न किए जाने पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बना दिया जाने की मांग रखी, लेकिन उनकी इस बात को अनदेखा कर दिया गया।
गृह मंत्रालय संभालते ही काम में जुटे अमित शाह, अब पाक और आतंक का होगा पक्का इलाज!
मौसम विभाग का Red Alert: पारा 50 के पार, गर्मी से झुलस रहे आधे हिंदुस्तान में अब तक 33 की मौत
समारोह में शामिल न होने का फैसला
इस बात पर अनुप्रिया बिफर गईं और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने का फैसला लिया। चर्चा तो यहां तक हैं कि शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने से थोड़ी देर पहले ही भाजपा यूपी अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडे ने उनको फोन कर आने को मनाया। पांडे ने कहा कि उनके समारोह में शामिल न होने से बाहर गलत संदेश जाएगा।