scriptराज्यसभा में बोले अमित शाह- CAA को लेकर मुसलमान भाइयों-बहनों को बरगलाया गया | Amit Shah replies to discussion on Delhi Violence in Rajya Sabha | Patrika News
राजनीति

राज्यसभा में बोले अमित शाह- CAA को लेकर मुसलमान भाइयों-बहनों को बरगलाया गया

राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर बयान दे रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि दंगों के उपरांत अब तक 700 FIR दर्ज की गई
दिल्ली में कई सारी घटनाओं में से निजी हथियार चलने की भी घटना आई

Mar 13, 2020 / 07:48 am

Mohit sharma

राज्यसभा में बोले अमित शाह- CAA को लेकर मुसलमान भाइयों-बहनों को बरगलाया गया

राज्यसभा में बोले अमित शाह- CAA को लेकर मुसलमान भाइयों-बहनों को बरगलाया गया

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah in Rajya Sabha ) राज्यसभा में दिल्ली हिंसा ( Delhi Violence ) पर बयान दे रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि मैं सदन को और सदन के माध्यम से देश को विश्वास दिलाता हूं कि दंगो के लिए जिम्मेदार लोग और दंगों का षड्यंत्र करने वाले लोग, चाहे वे किसी भी जाति, मजहब या पार्टी के हो, उन्हें किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।


उन्होंने कहा कि दंगों के उपरांत अब तक 700 FIR दर्ज की गई है और जिसने भी FIR दर्ज करवाई है, उसे रजिस्टर करने से पुलिस ( Delhi Police ) ने कहीं भी ना नहीं की है। दिल्ली में कई सारी घटनाओं में से निजी हथियार चलने की भी घटना आई है।

बड़ी खबर: कोरोना वायरस से ठीक हुई महिला ने बताया आइसोलेशन वार्ड का सच, जानें कैसे होता है इलाज

https://twitter.com/hashtag/DelhiViolence?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अमित शाह ने कहा कि ऐसे 49 मामले दर्ज किए गए हैं और 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दंगों में जो हथियार उपयोग हुए थें उनमें से लगभग सवा सौ हथियार जब्त कर लिए गए हैं।

25 फरवरी की सुबह से ही दिल्ली के हर थाने में शांति समितियों की बैठक बुलाना शुरू कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी तक 321 अमन समितियों की बैठक बुलाकर हमने सभी संप्रदाय के धर्म गुरुओं से, दंगे न फैले इसके लिए उनसे अपने प्रभाव का प्रयोग करने की विनती की थी।

जिनकी पहचान हो चुकी है, उनकी सारी डिटेल हमारे पास उपलब्ध हो चुकी है।

लद्दाख में ईरान से लौटे शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि, 31 मार्च तक स्कूल—कॉलेज बंद

https://twitter.com/hashtag/DelhiViolence?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अमित शाह ने कहा कि ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए 40 से अधिक विशेष दलों का गठन किया है जो रात-दिन गिरफ्तार करने का काम कर रही है।

कुछ सोशल मीडिया अकाउंट ऐसे थे, जो दंगों से 2 दिन पहले शुरू हुए थे और 25 फरवरी की रात 12 बजे से पहले ही बंद हो गए और उन पर केवल दंगा, नफरत और घृणा फ़ैलाने का काम किया गया है।

मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर वो सोचते हैं कि हम बच गए, तो वो गलत हैं, हम उन्हें पाताल से भी खोजकर निकालेंगे और सजा दिलाएंगे।

कोरोना वायरस: पीएम मोदी ने मंत्रियों की विदेश यात्रा पर लगाई रोक, लोगों से एहतियात बरतने की अपील

https://twitter.com/hashtag/DelhiViolence?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते तो फिर राजनीति क्यों आ रहे रजनीकांत? जानें वजह

उन्होंने कहा कि बहुत दु:ख के साथ मैं कहना चाहता हूं कि पूरे देश में CAA को लेकर मुसलमान भाइयों-बहनों के मन में एक भय बैठाया गया कि आपकी नागरिकता CAA से छीन ली जाएगी।

ये गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं, CAA नागरिकता लेने का कानून है ही नहीं, ये नागरिकता देने का कानून है।

https://twitter.com/ANI/status/1238093456695644163?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Political / राज्यसभा में बोले अमित शाह- CAA को लेकर मुसलमान भाइयों-बहनों को बरगलाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो