scriptअमित जोगी ने राज्य सरकार पर किया हमला, बोले- कांग्रेस बाहरी लोगों को दे रही हीरा-सोना खनन का ठेका | amit jogi taunted congress government, cg political news | Patrika News
राजनीति

अमित जोगी ने राज्य सरकार पर किया हमला, बोले- कांग्रेस बाहरी लोगों को दे रही हीरा-सोना खनन का ठेका

CG Political News : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने हीरा और सोने के खनन का ठेका विदेशी और बाहरी कंपनी को देने का आरोप लगाया है।

Jul 26, 2023 / 11:52 am

Kanakdurga jha

अमित जोगी ने राज्य सरकार पर किया हमला, बोले- कांग्रेस बाहरी लोगों को दे रही हीरा-सोना खनन का ठेका

अमित जोगी ने राज्य सरकार पर किया हमला, बोले- कांग्रेस बाहरी लोगों को दे रही हीरा-सोना खनन का ठेका

CG Political News : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने हीरा और सोने के खनन का ठेका विदेशी और बाहरी कंपनी को देने का आरोप लगाया है। उन्होंने जल्दबाजी में इसका ठेका देने का आरोप लगाते हुए कहा, अब तक विदेश गए अफसरों की जांच होनी चाहिए। (political news) उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ का हीरा और सोना बाहरी लोगों को नहीं ले जाने देंगे। (cg politics news) उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने तीन दिन में ठेका निरस्त नहीं किया, तो उग्र आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : चुनावी मुद्दों पर CM बघेल ने ली खास मीटिंग, इन विषयों पर हुई चर्चा, निगम-मंडल में हो सकता है बड़ा बदलाव

CG Political News : अमित जोगी ने पत्रकारवार्ता में कहा, राज्य सरकार ने 3000 हेक्टेयर में फैले बसना हीरा खदान तथा महासमुंद और कांकेर में दो सोना खदानों के लिए 6 जुलाई को ई-टेंडर निकाला है। उन्होंने कहा, कैग की रिपोर्ट से खुलासा हो गया है कि खनिज संसाधनों को कैसे लूटा गया है। (cg political news) अब अपने कार्यकाल के अंतिम 3 महीनों में भी यह सरकार छत्तीसगढ़ का हीरा और सोना भी लूट कर ले जाना चाहती है।
यह भी पढ़ें

पत्नी को लेने ससुराल जा रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत, टाटा मैजिक वाहन ने मारी बाइक को टक्कर

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से कराएं खनन

CG Political News : अमित जोगी ने कहा, यदि सरकार को प्रदेश में हीरे और सोने का खनन करना ही है तो यह कार्य सार्वजनिक क्षेत्र के किसी उपक्रम द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए किया जाना चाहिए। किसी निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा सरकार को छत्तीसगढ़ की धरती का दोहन करने का लाइसेंस देने वाले इस टेंडर को तत्काल रद्द करना होगा

Hindi News / Political / अमित जोगी ने राज्य सरकार पर किया हमला, बोले- कांग्रेस बाहरी लोगों को दे रही हीरा-सोना खनन का ठेका

ट्रेंडिंग वीडियो