scriptअमरिंदर सिंह बोले – हम मोर्चा बंदी करने यहां नहीं आए, पीएम से सही समय पर करूंगा बात | Amarinder Singh said - We did not come here to arrest the front, I will talk to the PM at the right time | Patrika News
राजनीति

अमरिंदर सिंह बोले – हम मोर्चा बंदी करने यहां नहीं आए, पीएम से सही समय पर करूंगा बात

पावर ग्रिड का दस हजार करोड़ रुपए बकाया है।
पीएम मोदी से इस मुद्दे पर सही समय पर बात करूंगा।

Nov 04, 2020 / 02:16 pm

Dhirendra

amrinder singh

पावर ग्रिड का दस हजार रुपए बकाया है।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर धरने पर बैठे पंजाब के किसानों का समर्थन करने दिल्ली पहुंचे पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि हम यहां पर मोर्चा बंदी करने नहीं आए हैं। बिजली आपूर्ति पहले की तरह बहाल करने के लिए हमारी नेशनल ग्रिड से बातचीत जारी है। हमने ग्रिड को संवैधानिक गारंटी का भरोसा दिया है। लेकिन बात नहीं बनी है। नेशनल ग्रिड का पंजाब पर 10,000 करोड़ रुपए का बकाया है। इस मामले में केंद्र का सौतेला व्यवहार वाला फैसला गलत है।
https://twitter.com/ANI/status/1323891915331301380?ref_src=twsrc%5Etfw
हमने पंजाब में बिजली की विकट स्थिति को लेकर राष्ट्रपति से समय मांगा जो उन्होंने नहीं दिया। अभी हमने पीएम से समय नहीं मांगा है लेकिन उचित समय पर मैं उनसे बात करूंगा। बता दें कि कानूनों को लेकर पंजाब में धरना प्रदर्शन की वजह से केंद्र ने पंजाब के लिए रेल सेवा रोक दी है। इस फैसले से वहां पर तीन से चार घंटे तक बिजली की कटौती होने लगी है।

Hindi News / Political / अमरिंदर सिंह बोले – हम मोर्चा बंदी करने यहां नहीं आए, पीएम से सही समय पर करूंगा बात

ट्रेंडिंग वीडियो