किरोड़ी लाल की बढ़ी मुश्किलें
उधर, इस्तीफा दे चुके मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से चयनित अभ्यर्थियों ने मुलाकात की है। अब किरोड़ी लाल मीणा के सामने मुश्किल खड़ी हो गई कि किसकी सुनी जाए और किसकी ना सुनी जाए। क्योंकि चयनित अभ्यर्थियों ने मुलाकात कर इस भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करने की मांग की है। वहीं, इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा खुद कैबिनेट बैठक में इस परीक्षा को रद्द करने का मामला उठा चुके हैं। इधर, आज फिर से जयपुर में एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग उठी है। बेरोजगार अभ्यर्थियों का कहना है कि जब SOG 50 से ज्यादा ट्रेनी SI पकड़ चुकी है और 300 से ज्यादा रडार पर हैं तो कैसे हम मान लें कि पूरी भर्ती में गड़बड़ी नहीं हुई है। एक अभ्यर्थी का कहना है कि इस परीक्षा में कुछ लोग तो केवल पोइंट से रह जाते हैं, तो उनको न्याय कैसे मिलेगा?
यह भी पढ़ें