31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Action : बानसूर थाना पुलिस की कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर थाना पुलिस ने जिलेभर में अवैध हथियार व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी युवक को अवैध देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Mar 07, 2025

- अवैध देशी पिस्टल सहित चार जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर थाना पुलिस ने जिलेभर में अवैध हथियार व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी युवक को अवैध देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना पर पुलिस का एक्शन

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और वृताधिकारी दशरथ सिंह के सुपरविजन में बानसूर थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप यादव पुत्र रिछपाल यादव (29 वर्ष) निवासी नोन्दा की ढाणी थाना बानसूर को एक अवैध देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

अवैध हथियार के तार कहां जुड़तेहैं?

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब यह जांच की जा रही है कि आरोपी ने हथियार कहां से खरीदा और इसका इस्तेमाल किन गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।

इलाके में फैली सनसनी, पुलिस का अभियान जारी

जिले भर में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवैध हथियार रखने वालों में हड़कंपमच गया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Story Loader