scriptएयर स्‍ट्राइक से बौखलाया पाकिस्‍तान, LoC पर फायरिंग में सेना के 10 जवान घायल, भारत ने उड़ाई 5 चौकियां | Air strikes hit Pakistan India vault 5 posts 10 Indian soldiers injure | Patrika News
राजनीति

एयर स्‍ट्राइक से बौखलाया पाकिस्‍तान, LoC पर फायरिंग में सेना के 10 जवान घायल, भारत ने उड़ाई 5 चौकियां

पाक सेना की ओर से हताशा में जारी है गोलीबारी
एलओसी के पास 15 ठिकानों पर भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब
शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी

Feb 27, 2019 / 08:00 am

Dhirendra

loc firing

एयर स्‍ट्राइक से बौखलाया पाकिस्‍तान, LoC पर फायरिंग में सेना के 10 जवान घायल, भारत ने उड़ाई 5 चौकियां

नई दिल्‍ली। भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है। पाक की ओर से मंगलवार शाम से ही एलओसी पर अंधाधुंध गोलाबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर से लगते सीमा के करीब 15 ठिकानों पर पाकिस्तान ने गोलाबारी की। गोलीबारी में भारतीय सेना के 10 जवान घायल हो गए हैं। भारतीय सुरक्षाबलों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की 5
चौकियों को ध्‍वस्‍त कर दिया है। सेना की कार्रवाई में कई पाक सैनिकों के हताहत होने की सूचना है।
शोपियां में 2 से 3 आतंकी घिरे
भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा, अखनूर, सियालकोट, शोपियां, कृष्णाघाटी सेक्टर, राजौरी और मनजोत में गोलाबारी की है। बुधवार सुबह शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। भारतीय सेना की कार्रवाई में राजौरी और पुंछ जिलों में एलओसी के पास कई पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए हैं। सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि मंगलवार शाम साढे छह बजे के बाद पाकिस्तानी सेना ने हताशा के कारण नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से गोलाबारी करके बिना उकसावे वाला संघर्षविराम उल्लंघन किया।
ग्रामीणों को बनाया ढाल
पाकिस्तानी सैनिक गोलीबारी के लिए ग्रामीणों को मानव कवच के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। आम नागरिकों के घरों पर पाक सेना ने मोर्टार और मिसाइलें दागी हैं। इस घटना में तमाम रेंजर्स को नुकसान पहुंचा है। राजौरी में सरहद से सटे 5 किलोमीटर के इलाके में सभी स्कूल बंद बंद कर दिए गए हैं। साथ ही 5वीं, 6वीं और 7वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
पंजाब में तहसीलदारों की छुट्टियां रद्द
पंजाब में भारत से सटी सीमा पर तनाव बरकरार है। कैप्टन सरकार ने सीमा पर तैनात तहसीलदारों की छुट्टियां रद्द की है। सीएम अमरिंदर सिंह आज सरहद का दौरा करेंगे। सीमा प्रहरियों को किसी भी घटना से फौरन निपटने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1100544444363927553?ref_src=twsrc%5Etfw
सियालकोट में टैंक का इस्तेमाल
एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान ने सियालकोट सेक्टर में टैंकों समेत छोटे और भारी हथियारों का भी इस्तेमाल किया है। भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रही है। पाकिस्तान की सेना को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

Hindi News / Political / एयर स्‍ट्राइक से बौखलाया पाकिस्‍तान, LoC पर फायरिंग में सेना के 10 जवान घायल, भारत ने उड़ाई 5 चौकियां

ट्रेंडिंग वीडियो