scriptपीथमपुर में दो लोगों ने की सुसाइड की कोशिश; पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भारी विरोध प्रदर्शन जारी | Pithampur Union Carbide Waste Protest Two people attempt suicide Police lathicharged heavy protests continued | Patrika News
पीथमपुर

पीथमपुर में दो लोगों ने की सुसाइड की कोशिश; पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भारी विरोध प्रदर्शन जारी

Pithampur Union Carbide Waste: मध्यप्रदेश के पीथमपुर में भोपाल यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर जमकर विरोध हो रहा है।

पीथमपुरJan 03, 2025 / 02:45 pm

Himanshu Singh

Pithampur Union Carbide Waste Protest

Pithampur Union Carbide Waste Protest

Pithampur Union Carbide Waste Protest: मध्यप्रदेश के पीथमपुर में कचरा जलाए जाने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी बीच दो लोगों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिन्हें इलाज अस्पताल भेजा गया है। भड़के आंदोलनकारी रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज जाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने बैरिकेडिंग के जरिए उन्हें रोक लिया है।

सुबह से ऐसा चल घटनाक्रम


सुबह 9 बजे:-महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर धरना स्थल के आसपास भीड़ जुटना शुरु हुई। यहां स्थानीय युवक संदीप रघुवंशी और सैलाना विधायक कमलेश डोडियार अमरण अनशन पर बैठे हैं।

सुबह-10.30 बजे:- छत्रछाया गेट के बाहर मेन रोड की है। टायर जलाकर रख दिया है। लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। पुलिस ने लोगों को खदेड़ा और आग बुझाकर रोड चालू कराया है।


दोपहर-12.15 बजे:-महाराणा प्रताप बस स्टैंड लोगों का प्रदर्शन जारी। इस दौरान दो लोगों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। गंभीर रूप से राजकुमार रघुवंशी और राज पटेल झुलस गए। पुलिस ने वॉटर केनान से पानी छोड़ा।


दोपहर 1 बजे:-बेकाबू भीड़ का प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव


लोगों ने बड़ी संख्या में रामकी कंपनी की ओर कूच किया। सांवरिया सेठ चौराहो पर पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोका गया और समझाइश दी गई। जिसके बाद लोगों ने कहा कि कलेक्टर आपके धरना स्थल पर है लौटाने का प्रयास किया है। कुछ जारी जारी रहा है। आगे बढ़ते गए है। पहाड़ी इलाके पर पथराव कर दिया है। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। भीड़ को खदेड़ा है। मेन रोड पर पत्थर जमा दिए गए हैं, ताकि रामकी की तरफ लोग न जा पाएं। पुलिस वाहनों को रोककर रही और जाने नहीं दे रही है।

महू-नीमच फोरलेन जाम

पीथमपुर में लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह से भी भीड़ द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। वर्तमान में जो सूचना आ रही है उसमें दोपहर 1.40 बजे महू-नीमच फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया है। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

बसों का आवागमन बंद


पीथमपुर के इतिहास में पहली बार हुआ है कि पूरा शहर ही बंद रहा है। सुबह से ही व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोली। विरोध और तोड़फोड़ की आशंका के चलते यात्री बसों का आवागमन बंद रहा। जिससे धार और पीथमपुर जाने वाली बसें बंद रही। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Pithampur / पीथमपुर में दो लोगों ने की सुसाइड की कोशिश; पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भारी विरोध प्रदर्शन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो