scriptबिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन | Congress protest against power cut | Patrika News
पीथमपुर

बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

सांवेर: कांग्रेस नेताओं ने लगाए भाजपा सरकार पर आरोप, बिजली बेचकर कर रही प्रदेश में अंधेरा

पीथमपुरMay 18, 2022 / 11:51 pm

Shailendra shirsath

बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

सांवेर. कोयले की कमी का बहाना बनाकर और 18 साल से प्रदेश में सरकार में रहने के बावजूद अपनी नाकामियों को छुपाने अभी भी कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश की बिजली अन्य प्रदेशों को बेच रही है और यहां अघोषित कटौती कर अंधेरा कर रही है। गरीब लोगों को हजारों रुपए के बिल और उनके साथ जेल भेजने की चेतावनी वाले नोटिस भेजे जा रहे हैं।उक्त आरोप गुरुवार को सांवेर के चंद्रावतीगंज में जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सांवेर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती और उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे हजारों रुपए के बिलों के विरोध में आयोजित्त सांकेतिक धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने लगाए। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रीना बौरासी की अगुआई और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में सांवेर क्षेत्र के कई गांवों से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। रीना बौरासी, सदाशिव यादव, सांवेर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवनसिंह चौहान, प्रदेश कांगेस सदस्य शरीफ पटेल, जिला युकां अध्यक्ष दौलत पटेल, सूर्यकुमार ओस्तवाल, विक्रम चौधरी, इंदर आंजना, कमल पहलवान भैरवे, केदार पटेल, सलीम पटेल, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह ठाकुर,दिनेश पटेल, प्रहलाद डाबी, कृष्णगोपाल लड्ढा आदि ने मंच से संबोधित किया। रीना बौरासी ने कहा शिवराज सरकार, मध्यप्रदेश की जनता के हक की 1.37 करोड़ यूनिट बिजली दूसरे राज्यों को बेचकर अपने प्रदेश की जनता को अंधेरा परोस रही है। सदाशिव यादव ने कहा, गरीबों को हजारों रुपए के बिजली बिल दिए जा रहे हैं और वसूली हेतु जेल भेजने के नोटिस देकर डराया जा रहा है। इसी के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, जो है ब्लॉक में होगा। इसके पहले चंद्रावतीगंज के गांधी चौक से सभी कांग्रेसी नारे लगाते हुए बिजली वितरण केंद्र तक गए जहां केंद्र प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बिजली कटौती बंद करने और उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे हजारों रुपए के बिजली बिलों से राहत देने की मुख्य मांगें की गई है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से रफीक अली कालू, पवन यादव, हरि यादव, बाबूलाल पटेल पोटलोद, भारतसिंह पंचोला, शंकरलाल परमार, विष्णु गुड्डू, बाबू मीणा, अर्जुन सांकला, अंकित राणा, जीतू कुमावत, जीतू राजोदा, अंकित जैन, महेंद्र कटारिया, घनश्याम पटेल मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन जीवनसिंह चौहान ने किया। संचालन सुमित पटेल ने और आभार-प्रदर्शन दौलत पटेल ने किया।

Hindi News / Pithampur / बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो