scriptपुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर तो पीड़ित ने बांट दिए पर्चे | Police did not register FIR victim distributed pamphlets | Patrika News
पीलीभीत

पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर तो पीड़ित ने बांट दिए पर्चे

पीड़ित के घर चोरी की घटना को मारपीट में निपटा देना अब बीसलपुर पुलिस की फजीहत का कारण बन रहा है।

पीलीभीतAug 06, 2019 / 09:01 pm

अमित शर्मा

police station

पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर तो पीड़ित ने बांट दिए पर्चे

पीलीभीत। फजीहत न हो इसलिए मुकदमा लिखने से बचना या धाराओं में खेल करना पुलिस का पुराना अंदाज है। पीलीभीत में पुलिस द्वारा मुकदमे की धाराओं में खेल करना अब पुलिस के सिर का दर्द बन रहा है। पीड़ित के घर चोरी की घटना को मारपीट में निपटा देना अब बीसलपुर पुलिस की फजीहत का कारण बन रहा है। पुलिस की मनमानी से तंग आकर पीड़ित ने पूरे क्षेत्र में पर्चे बांट दिए और पुलिस के खिलाफ धरना देने व भूख हड़ताल की बात पर्चे के माध्यम से पूरे जिले में फैला दी है।
यह भी पढ़ें

तमंचे के बल पर बेटी से कर रहा था दुष्कर्म, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा

 Pam plate
क्या है पूरा मामला

मामला पीलीभीत के बीसलपुर थाने का है जहां गांव चुर्रासकतपुर के निवासी नूर मोहम्मद ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए बताया कि 25 जुलाई को उसके घर कुछ लोगों ने नकाब लगा कर चोरी कर ली थी। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर भी चोरी का मुकदमा नहीं लिखा। उसके बाद दंबगों ने पीड़ित से घर में घुसकर मारपीट की जिसके बाद पुलिस से बमुश्किल धाराओं में खेल करते हुए दबंगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर दिया। जिससे दंबगों के हौसले बुलंद हो गए हैं और वे खुलेआम घूमकर पीड़ित को धमकी दे रहे हैं, फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। इस मनमानी से तंग आकर युवक ने परिवार के साथ बीसलपुर थाना क्षेत्र की चुर्रा चौकी पर 8 अगस्त से भूख हड़ताल पर बैठने का एलान करते हुए पूरे जिले में पर्चे बाँट दिए हैं।
यह भी पढ़ें– बेटी के साथ हुई छेड़खानी का विरोध करने पर पिता के साथ मारपीट, देखें वीडियो

क्या कहते है पुलिस के आला अधिकारी

जब मामले जी जानकारी सीओ प्रवीण मालिक से की गई तो उनका कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच की थी पर जांच में चोरी की घटना सत्य नहीं पायी गयी। मारपीट के लिए एनसीआर दर्ज कर ली है। पर्चे बांट कर पीड़ित द्वारा झूठा मुकदमा लिखने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है।

Hindi News / Pilibhit / पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर तो पीड़ित ने बांट दिए पर्चे

ट्रेंडिंग वीडियो