scriptडर से इस मंदिर में नहीं जाते हैं लोग, बाहर से ही जोड़ लेते हैं हाथ | story of yamraj temple chamba himachal pradesh | Patrika News
तीर्थ यात्रा

डर से इस मंदिर में नहीं जाते हैं लोग, बाहर से ही जोड़ लेते हैं हाथ

जिसने भी जन्म लिया है, उसकी मृत्यु होना तय है। माना जाता है कि जब किसी की मौत होती है तो उसकी आत्मा को लेने के लिए स्वयं धर्मराज धरती पर आते हैं।

Oct 19, 2019 / 11:11 am

Devendra Kashyap

yamraj_temple.jpg
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि धनतेरस की शाम यम देवता की पूजा की जाती है। इस दिन यम देव के लिये दीया निकाला जाता है। मान्यता है कि इस दिन दीया निकालने से अकाल मृत्यु नहीं होती है।

लेकिन ये भी परम सत्य है कि जिसने भी जन्म लिया है, उसकी मृत्यु होना तय है। माना जाता है कि जब किसी की मौत होती है तो उसकी आत्मा को लेने के लिए स्वयं धर्मराज धरती पर आते हैं।

कहा जाता है कि यमराज आत्मा को स्वर्ग या नर्क में भेजने से पहले उसको धरती पर मौजूद एक मंदिर में ले जाते हैं और उस मंदिर में व्यक्ति के पाप और पुण्यों का हिसाब होता है और उसके बाद ही यमराज उस आत्मा को अपने साथ के जाते हैं। तो

कौन सा है वो मदिर और कहां पर है स्थित ?

यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के भरमौर नामक स्थान पर स्थित है। इस मंदिर के बारे में कई तरह की मान्यताएं प्रचलित है। कहा जाता है कि इस मंदिर के अंदर कोई भी घुसने का प्रयास नहीं करता है और ज्यादातर लोग इस मंदिर से दूर रहने में ही भलाई समझते हैं।

बताया जाता है कि इस मंदिर को देखते ही लोग बाहर से ही हाथ जोड़ लेते हैं और दूर से ही दर्शन कर वापस लौट जाते हैं। देखने में यह मंदिर किसी घर की तरह दिखाई पड़ता है। बताया जाता है कि पूरी दुनिया में यमराज का यह इकलौता मंदिर है।

चित्रगुप्त का भी है कमरा

इस मंदिर के अंदर एक खाली कमरा है। जिसके बारे में कहा जाता है कि यह चित्रगुप्त का कमरा है। जानकार ऐसा बताते हैं कि जब किसी व्यक्ति की मौत होती है तो यमदूतों को उसकी आत्मा लाने के लिए भेजा जाता है। इसके बाद आत्मा को सबसे पहले चित्रगुप्त के पास ले जाया जाता है फिर चित्रगुप्त उस आत्मा के कर्मों का लेखा-जोखा देते हैं।

यमराज की लगती है अदालत

इसके बाद आत्मा को चित्रगुप्त के कमरे के सामने वाले कमरे में ले जाया जाता है, जहां पर यमराज की अदालत लगती है। जिसमें कार्रवाई होती है और तब इस बात का फैसला लिया जाता है कि व्यक्ति की आत्मा को स्वर्ग भेजा जाएगा या नर्क।

मंदिर में है चार अदृश्य द्वार

कहा जाता है कि इस मंदिर में चार अदृश्य द्वार हैं, जो सोने, चांदी, तांबा और लोहे के बने हुए हैं। यमराज का फैसला आने के बाद यमदूत आत्मा को कर्मों के अनुसार इन्हीं द्वारों से स्वर्ग या नर्क में ले जाते हैं। गरूड़ पुराण में भी यमराज के दरबार में चार दिशाओं में चार द्वार का उल्लेख है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Pilgrimage Trips / डर से इस मंदिर में नहीं जाते हैं लोग, बाहर से ही जोड़ लेते हैं हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो