अमरनाथ श्राइन बोर्ड Amarnath Shrine Board ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने यात्रा रद्द करने का फैसला किया है।
बोर्ड के अनुसार पवित्र गुफा में सभी पारंपरिक धार्मिक कर्मकांड पहले की तरह ही किए जाएंगे। वहीं श्रद्धालु बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। दरअसल बयान में कहा गया है कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड Amarnath Shrine Board दुनियाभर में श्रद्धालुओं के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था करेगा।
इस साल अमरनाथ तीर्थयात्रा Pilgrimage Trips के संबंध में पूछे जाने पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- ‘‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी है कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए हम जल्द ही फैसला करेंगे, शायद कल तक।’’
जानकारी के अनुसार उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने सोमवार को अधिकारियों को ऐसी तैयारियां करने के निर्देश दिए, जिससे श्रद्धालु गुफा मंदिर में होने वाली सुबह और शाम की आरती में डिजिटल तरीके से शामिल हो सकें।
सिन्हा ने कहा कि इससे वे शिवलिंग के दर्शन कर सकेंगे और यात्रा से और संक्रमण की चपेट में आने से भी बच सकेंगे।
बताया जाता है कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ विचार विमर्श के बाद धार्मिक कार्यक्रम को सांकेतिक रखने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार सभी परंपरागत धार्मिक अनुष्ठान पहले की ही तरह होंगे। ज्ञात हो कि यह यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलनी थी।