इंडियन ट्रेलब्लेजर वीमन क्लब की ओर से २१ दिन के लॉकडाउन में भी एक दूसरे से जुड़े रहने का अनोखा तरीका निकाला है। वीमन क्लब की मेम्बर्स व्हाट्सऐप के माध्यम से खुद को बिजी रखती हैं। कंवीनर नीरज माथुर ने कहा कि कई दिनों से पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में हंै और भारत के प्रधान मंत्री ने पूरे देश को लॉकडाउन घोषित कर रखा है जिससे समस्त देशवासी अपने घरों में है। कोरोना वायरस के संक्रमण की इस आपात स्थिति में क्लब मेम्बर्स घर से ही जुड़ी है। क्लब अपनी सदस्यों को इस आपात स्थिति में अपने सदस्यों को व्हाट्सअप के माध्यम से विभिन्न खेल या किसी अन्य एक्टिविटी में उनके खाली समय का उपयोग करा कर व्यस्त रखने का प्रयास कर रहा है। ऐसा ही कुछ गणगौर पर भी देखने को मिला। सभी मेम्बर्स ने घरों से पूजा करके अपनी-अपनी फोटोज को शेयर किया।