scriptनए साल का जश्न मातम में बदला, कोरबा सड़क हादसे में SECL कर्मचारी समेत एक युवक की मौत, 2 घायल | Korba Road Accident: 1 youth including SECL employee died in Korba road accident | Patrika News
कोरबा

नए साल का जश्न मातम में बदला, कोरबा सड़क हादसे में SECL कर्मचारी समेत एक युवक की मौत, 2 घायल

Road Accident: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कोरबाJan 02, 2025 / 07:50 am

Khyati Parihar

Korba Road Accident
Korba Road Accident: साल का पहला दिन सड़क सुरक्षा को लेकर खराब रहा। मुड़ापार में तेज रफ्तार कार हवा में उछलकर बिजली के खंभे से टकराई। कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार एक युवक का सिर फट गया। उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवकों को गंभीर चोटें आई। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दूसरा मामला बुधवार की देर शाम ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में हुआ। राताखार गेरवाघाट के बीच एक वाहन की ठोकर से स्थानीय व्यक्ति की जान चली गई। नाराज लोगों ने दो ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया। इसमें एक ट्रेलर खाली था जबकि दूसरे पर कोयला भरा हुआ था।

नए साल का जश्न मनाने गए थे युवक

साल भर सड़क दुर्घटना ने लोगों की चिंता बढ़ाई और नए साल की शुरुआत भी हादसों को लेकर ठीक नहीं रहा। बताया जाता है कि एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में रहने वाला कोलकर्मी अनुभव मसीह रोजर अपने दोस्त अभिषेक श्रीवास्तव और शुभम के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए मंगलवार की रात कोरबा पहुंचा था।
युवकों ने एक साथ जश्न मनाया और आधी रात के बाद शहर में फर्राटे भर रहे थे। हवा में बातें कर रहे थे। युवकों की कार जब ट्रांसपोर्ट नगर चौक से होकर मुड़ापार के रास्ते मानिकपुर चौकी की ओर बढ़ी तो रास्ते में कालीबाड़ी मोड़ के पास ब्रेकर पर युवकों की कार अनियंत्रित होकर हवा में उछल गई।
Korba Road Accident
युवकों ने कार को संभालने का प्रयास किया लेकिन चंद सेकेंड में दूसरा ब्रेकर सामने आया और यहां भी कार उछलकर बाजू में स्थित बिजली के खंभे से टकराई। टक्कर इतना जोरदार था कि बिजली का खंभा बीच से टूट गया और कार अनियंत्रित होकर खंभे से 5-7 मीटर आगे बढ़कर शेड को तोड़ते हुए पलट गई। इसके चारों चक्के उपर हो गए। कार में सवार युवकों को गंभीर चोटें आई है।

कोरबा में एसईसीएल कर्मचारी की मौत

रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सूचना पुलिस को दी। घायलों को बाहर निकाला गया तब तक एक युवक की मौत हो गई थी। उसकी पहचान अनुभव मसीह रोजर से की गई जो कुसमुंडा क्षेत्र का रहने वाला था। कोयला खदान में नौकरी करता था। घायल युवकों में अभिषेक श्रीवास्तव और शुभम शामिल हैं। अभिषेक भी कुसमुंडा खदान में ड्यूटी करता है और कंपनी के गुणवत्ता विभाग में कार्यरत है। जबकि शुभम की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
Korba Road Accident
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर, छाया मातम

कार का गेट टूटकर फेंकाया, सीट भी गिरा

टक्कर इतना जोरदार था कि कार का दरवाजा टूटकर फेंका गया। इसकी सीट भी टूट गई। जब युवकों को बाहर निकाला गया तब कार में एक युवक के सिर से मांस के टुकड़े कार में जगह-जगह गिरा हुआ था। घटना की जैसे ही जानकारी मिली लोगों का यहां जुटना शुरू हो गया। सुबह से दोपहर तक घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने कार को उठाकर थाने ले गई।

आक्रोशित लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग बुझाने से रोका, धूं-धूं कर जले वाहन

देर शाम लगभग सवा छह बजे शहर में दूसरा बड़ा हादसा हुआ। राताखार जोड़ा पुल के पास तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी पर सवार तीन लड़कों को ठोकर मार दिया। इसमें एक लड़के की मौत हो गई जबकि दो लड़के घायल हो गए। घटना से लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने घटना स्थल के पास खड़ी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इसमें एक ट्रेलर और एक ट्रक शामिल है।
Korba Road Accident
बताया जाता है कि स्कूटी पर सवार होकर तीन लड़के दर्री की तरफ से राताखार लौट रहे थे। गेरवाघाट और जोड़ा पुल राताखार के बीच एप्रोच रोड पर एक वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारा। हादसे में तीनों लड़के सड़क पर गिर गए। एक की मौत हो गई। उसकी पहचान टिंका दुबे से की गई है। घटना में टिंका का भाई करण दुबे भी घायल हुआ है उसका पैर टूट गया, तीसरे लड़के को भी चोटें आई है। टिंका राताखार दुर्गा चौक के पास रहता था। इस हादसे की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई, लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे।
बढ़ती सड़क हादसों को लेकर नाराजगी जताई और आक्रोश इस कदर बढ़ा कि लोगों ने एप्रोच रोड पर खड़ी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इसमें एक ट्रक और एक ट्रेलर भी शामिल है। एक गाड़ी पर कोयला लोड था जबकि दूसरा गाड़ी खाली था। खाली गाड़ी दर्री की तरफ से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रही थी जबकि कोयला लोड वाहन दर्री की ओर जा रहा था।
आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल की गाड़ियों को भी लोगों ने रोक दिया और उसे घटना स्थल की तरफ बढ़ने नहीं दिया। लोगों की नाराजगी और परिस्थितियों को भांपते हुए पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांतिपूर्वक कार्य किया। देर रात तक दोनों गाड़ियों में लगी आग को नहीं बुझाया जा सका था।

Hindi News / Korba / नए साल का जश्न मातम में बदला, कोरबा सड़क हादसे में SECL कर्मचारी समेत एक युवक की मौत, 2 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो