ट्रोलर्स करते हैं पब्लिसिटी उन्होंने कहा कि एेसा नहीं है कि वीडियोज पर सिर्फ अच्छे कमेंट्स ही आते है, वहां ट्रोलर्स भी स्वागत करने के लिए तैयार रहते हैं। वैसे ट्रोलर्स के कमेंट भी मोटिवेट करते हैं, मैं उसे कजुअल ही रखता हूं। मेरा मानना है कि यह भी पब्लिसिटी का माध्यम है, ये लोग हमें पब्लिसिटी दिलाते हैं। एेसे में मैं इसे फन की तरह लेता हूं, इसमें उलझता नहीं हूं। उन्होंने इंजी भाई कैरेक्टर पर बात करते हुए कहा कि मैं भी बचपन में क्रिकेट खेलते वक्त रनआउट ही होता था, एेसे में मैंने इंजमाम भाई से खुद की तुलना करते हुए इस कैरेक्टर को तैयार किया है। जब वीडियो बनाया तो इंडिया और पाकिस्तान से हर तरह के रिएक्शन सामने आए।
काम दिखते रहना चाहिए ब्रदी ने कहा कि कोई भी यूट्यूबर हो, उसे पहचान बनाने में समय तो लगता ही है। इसमें सिर्फ इतना ध्यान रखना जरूरी है कि हमेशा काम दिखते रहना चाहिए, यानी एक बार वीडियो डाला तो कई दिनों तक दूसरा कोई वीडियो नहीं डाला। महीने में चार वीडियो तो आने ही चाहिए। इसमें कंटेंट पर ध्यान देना जरूरी है, मैं भी अपने पहले वर्क में बतौर को-राइटर जुड़ा था। अब शायद डायरेक्शन में भी हाथ आजमाउंगा।