scriptAccident: उत्तरप्रदेश में बड़ा हादसा, छत्तीसगढ़ के तीन कांवड़ियों की मौत, CM साय ने जताया दुख… | Patrika News
पत्रिका प्लस

Accident: उत्तरप्रदेश में बड़ा हादसा, छत्तीसगढ़ के तीन कांवड़ियों की मौत, CM साय ने जताया दुख…

उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में छत्तीसगढ़ बलरामपुर के 3 कांवड़ियों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस हादसे पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है।

रायपुरAug 16, 2024 / 03:19 pm

चंदू निर्मलकर

accident news raipurnews cm vishnudev
Raipur News: उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में छत्तीसगढ़ बलरामपुर के 3 कांवड़ियों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस हादसे पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। सीएम ने एक्स पर लिखा है- ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मृतकों के शवों की वापसी और घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से करीबन 21 कांवड़ियों का जत्था पिकअप पर सवार होकर हफ्ते भर पहले अयोध्या-मथुरा के लिए निकला था। वृंदावन दर्शन करके वापस घर लौटते समय शुक्रवार सुबह 5.30 बजे सैनी कोतवाली के गुलामीपुर स्थित नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रेलर से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में आरती देवी (58), मुन्नी पाल 65) और फेकू (67) समेत तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। चीखपुकार सुन आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला।

सीएम साय ने जताया दुःख

सीएम साय ने ट्वीट कर कहा, उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी में हुए सड़क हादसे में जिला बलरामपुर, छत्तीसगढ़ के तीन कांवड़ियों की मृत्यु और 18 कांवड़ियों के घायल होने की दुखद खबर आ रही है। कौशाम्बी जिला प्रशासन ने घायल कांवड़ियों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। बलरामपुर जिला प्रशासन को कौशाम्बी जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायल कांवड़ियों के बेहतर इलाज और मृतकों के शवों की वापसी के लिए निर्देशित किया है।

Hindi News / Patrika plus / Accident: उत्तरप्रदेश में बड़ा हादसा, छत्तीसगढ़ के तीन कांवड़ियों की मौत, CM साय ने जताया दुख…

ट्रेंडिंग वीडियो