पटना

रिक्शा चलाकर जदयू के निशाने पर आए तेजप्रताप,नीरज कुमार ने कहा दान दे दे अपनी लग्जरी कार

तेजप्रताप यादव अपने अलग अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। ऐसा करके वह कभी खूब प्रशंसा पाते है तो कभी विपक्ष का निशाना बन जाते है…

पटनाJul 10, 2018 / 04:58 pm

Prateek

tejpratap yadav and neeraj kumar

(पटना): अपने आप को सादगी भरा दिखाने के लिए तेजप्रताप यादव भले ही भांति-भांति के जतन कर रहे हो पर विपक्ष के नेताओं को यह बात फूटी आंख भी नहीं सुहा रही है। कल तेजप्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र में रिक्शा चलाते हुए नजर आए इसी बीच उनके समर्थक उनके साथ नारे लगाते हुए दौडते दिखाई दिए। पार्टी कार्यकर्ताओं और तेजप्रताप यादव के समर्थकों के लिए यह एक मनोरम दृश्य था पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे राजनीतिक तौर पर प्रसिद्धि पाने के लिए किया जाने वाले ढोंग करार दिया हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तेजप्रताप अपनी लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार और महंगी बाइक को दान देदे जिससे किसी का तो भला हो।


तेजप्रताप यादव अपने अलग अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। ऐसा करके वह कभी खूब प्रशंसा पाते है तो कभी विपक्ष का निशाना बन जाते है। एक बार फिर वह विपक्ष के निशाने पर आ गए है। तेजप्रताप यादव के रिक्शा चलाने वाली बात पर उन्हें घेरते हुए सत्ताधारी पार्टी जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने उनपर जमकर जबानी हमला किया। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में नीरज कुमार ने कहा कि लिखित में 15 लाख की मंहगी बाइक और 25 लाख की बीएमडब्ल्यू कार है ऐसे में वह रिक्शा चलाकर नाटक कर रहे है। उन्होेंने यह भी कहा कि यह तो लिखित संपत्ति है छुपी हुई का तो कोई कह नहीं सकता है।


दान में देदे महंगी बाइक और बीएमडब्ल्यू कार

तेजप्रताप के खिलाफ मुखर नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी अपने निशाने पर ले लिया और कहा कि बाप (लालू यादव) का नाटक तो जनता ने देख लिया पर बेटे का नाटक देखने का सब्र नहीं है। नीरज कुमार ने कहा कि तेजप्रताप यादव आप तो पूजा पाठ में भरोसा रखते है तो ऐसे में तेजप्रताप अपनी बीएमडब्ल्यू कार और महंगी बाइक को राजद के गरीब और दलित कार्यकर्ताओं को दान देदे जीससे उनका भला भी होगा और आपको राजनीतिक उपलब्धि भी मिल जाएगी।

Hindi News / Patna / रिक्शा चलाकर जदयू के निशाने पर आए तेजप्रताप,नीरज कुमार ने कहा दान दे दे अपनी लग्जरी कार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.