scriptसंघ प्रमुख भागवत तीन दिवसीय पटना दौरे पर | R.S.S chief Mohan Rao Bhagwat on three-day visit to Patna | Patrika News
पटना

संघ प्रमुख भागवत तीन दिवसीय पटना दौरे पर

संघ प्रमुख के पटना दौरे को खास माना जा रहा है…

पटनाNov 21, 2018 / 04:22 pm

Prateek

rss chief

rss chief

(पटना): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन राव मधुकर राव भागवत तीन दिनों के प्रवास पर पटना में हैं। वह मंगलवार की शाम भागलपुर से पटना पहुंचे। वह कार्तिक पूर्णिमा यानी 23 नवंबर को पटना से प्रस्थान करेंगे।


संघ के दक्षिण बिहार प्रांत के प्रचार प्रमुख राजेश पांडेय ने बताया कि प्रदेश संघ मुख्यालय विजय निकेतन में भागवत संत महात्माओं और संघ से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। इस क्रम में वह बुद्ववार को संत देवराहा बाबा से मिलने पहुंचे और उनके आशीर्वचन लिए।


इससे पहले बुद्ववार सुबह राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा और डॉक्टर सीपी ठाकुर ने उनसे मुलाकात की। सिन्हा ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी अपनी पुस्तक ‘इन द एरा ऑफ मोदी’की प्रति भेंट की। राजेश पांडेय ने बताया कि गुरुवार को भागवत संत जीयर स्वामी और प्रपन्नाचार्य से उनके वासस्थलों पर जाकर मिलेंगे और उनके आशीर्वाद लेंगे। संघ प्रमुख के पटना दौरे को खास माना जा रहा है।

Hindi News / Patna / संघ प्रमुख भागवत तीन दिवसीय पटना दौरे पर

ट्रेंडिंग वीडियो