संघ के दक्षिण बिहार प्रांत के प्रचार प्रमुख राजेश पांडेय ने बताया कि प्रदेश संघ मुख्यालय विजय निकेतन में भागवत संत महात्माओं और संघ से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। इस क्रम में वह बुद्ववार को संत देवराहा बाबा से मिलने पहुंचे और उनके आशीर्वचन लिए।
इससे पहले बुद्ववार सुबह राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा और डॉक्टर सीपी ठाकुर ने उनसे मुलाकात की। सिन्हा ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी अपनी पुस्तक ‘इन द एरा ऑफ मोदी’की प्रति भेंट की। राजेश पांडेय ने बताया कि गुरुवार को भागवत संत जीयर स्वामी और प्रपन्नाचार्य से उनके वासस्थलों पर जाकर मिलेंगे और उनके आशीर्वाद लेंगे। संघ प्रमुख के पटना दौरे को खास माना जा रहा है।