पटना

JDU MLA के भतीजे की गुंडई, पंचायत में कोड़े से की महिला की पीटाई, वीडियो वायरल

Bihar News: बिहार के बेलदौर विधानसभा सीट से JDU के एमएलए पन्नालाल सिंह पटेल का भतीजा गांव में एक पंचायत लगाता है और भरी पंचायत के सामने एक महिला की कोड़े से पिटाई का फरमान सुनाता हैऔर पीटाई करता है।

पटनाJun 16, 2023 / 06:41 pm

Shivam Shukla

Bihar News: जनता दल यूनाइटेड के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भतीजे का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पंचायत के सामने एक महिला को कोड़ों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल होने के बाद खगड़िया के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने इसका संज्ञान लिया है। एसपी ने जिला पुलिस को कहा है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करें और सच्चाई की जानकारी प्राप्त करें।
MLA के भतीजे ने महिला की कोड़े से की पीटाई
दरअसल, बिहार के बेलदौर विधानसभा सीट से JDU के एमएलए पन्नालाल सिंह पटेल का भतीजा गांव में एक पंचायत लगाता है और भरी पंचायत के सामने एक महिला की कोड़े से पिटाई का फरमान सुनाता हैऔर पीटाई करता है। इस घटना का वीडियो वहां खड़े किसी व्यक्ति ने रिकार्ड कर लिया।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि बेलदौर थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं। जिस महिला के साथ अमानवीय घटना हुई उसे खोज कर बुलाया जाए। उससे पूछताछ की जाएगी। वीडियो में जो कोड़ा बरसा रहा है उस शख्स की भी पहचान की जा रही है। महिला नहीं मिलती है तो पुलिस अपने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Patna / JDU MLA के भतीजे की गुंडई, पंचायत में कोड़े से की महिला की पीटाई, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.