दरअसल, बिहार के बेलदौर विधानसभा सीट से JDU के एमएलए पन्नालाल सिंह पटेल का भतीजा गांव में एक पंचायत लगाता है और भरी पंचायत के सामने एक महिला की कोड़े से पिटाई का फरमान सुनाता हैऔर पीटाई करता है। इस घटना का वीडियो वहां खड़े किसी व्यक्ति ने रिकार्ड कर लिया।
इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि बेलदौर थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं। जिस महिला के साथ अमानवीय घटना हुई उसे खोज कर बुलाया जाए। उससे पूछताछ की जाएगी। वीडियो में जो कोड़ा बरसा रहा है उस शख्स की भी पहचान की जा रही है। महिला नहीं मिलती है तो पुलिस अपने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करेगी।