scriptपं. झाबरमल्ल शर्मा व्याख्यान एवं सम्मान समारोह में बिहार के युवा कवि शंकरानंद को मिला द्वितीय पुरस्कार | bihar residence Shankaranand gets second prize for poetry by patrika | Patrika News
पटना

पं. झाबरमल्ल शर्मा व्याख्यान एवं सम्मान समारोह में बिहार के युवा कवि शंकरानंद को मिला द्वितीय पुरस्कार

शंकरानंद के दो काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं…
 

पटनाJan 04, 2019 / 09:56 pm

Prateek

shankaranand

shankaranand

(पटना): राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका की ओर से पं. झाबरमल्ल शर्मा व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। बिहार के युवा कवि शंकरानंद ने कविता का दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। शंकरानंद बिहार के खगडिय़ा जिले के रहने वाले हैं। उनकी कविताएं देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। उनके दो काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।


अध्यापन से जुड़े शंकरानंद की कविताएं उम्मीद की किरण दिखाती हैं। दूसरे पुरस्कार के रूप में चयनित उनकी कविता ‘इंतजारÓ उन अंधेरों की बात करती है जिसने जीवन को लगभग घेर लिया है। यह वर्तमान जीवन के भविष्य के प्रति गहरी आस्था की कविता है जहां इंतजार करने वाली आंखें जानती हैं कि लौटने का कोई मौसम नहीं होता। इसलिए यह तय है कि चीजें बदलेंगी। आज का समय भले ही उदास और विचलित करने वाला है, पर ये स्थायी नहीं है। इस समारोह में उत्कृष्ट साहित्य व कविता लेखन के लिए कुल चार लोगों को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए गए। कविता में पहला पुरस्कार जोधपुर के विनोद विट्ठल की कविता ‘सीख’ को मिला और दूसरा पुरस्कार शंकरानंद ने अपने नाम किया।

Hindi News / Patna / पं. झाबरमल्ल शर्मा व्याख्यान एवं सम्मान समारोह में बिहार के युवा कवि शंकरानंद को मिला द्वितीय पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो