पटना। केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने राज्य सरकार के फैसले पर पर रोक लगाने की मांग की है। जिसमें आनन-फानन में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का चुनावी स्थानांतरण किया गया। कुमार ने कहा कि एनडीए के सभी नेताओं के एक दल को केन्द्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात करनी चाहिए।
यह बातें उन्होंने भाजपा के नवनिर्वाचित विधान पार्षदों के अभिनंदन के लिए रखे गए विशेष कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार, सुशील मोदी, नंद किशोर यादव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किया। इस मौके पर एनडीए गठबंधन से जु़ड़े अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि यदुवंशी समाज के लोग भी आगे बढ़ना चाहते हैं तो वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सोमवार को विधान परिषद में नवनिर्वाचित एमएलसी के शपथ ग्रहण के दौरान राजनीतिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया।
साथ ही कार्यक्रम के दौरान सुशील मोदी ने एनडीए गठबंधन के अलावा भी अन्य पार्टियों से जीत कर आए विधान परिषद के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।
Hindi News / Patna / आईएएस और आईपीएस के स्थानांतरण पर लगे रोक: अनंत कुमार