scriptविज्ञान के विद्यार्थियों को बताई पॉलीथिन समस्या की भयावहता | Science students were told the magnitude of polythene problem | Patrika News
पन्ना

विज्ञान के विद्यार्थियों को बताई पॉलीथिन समस्या की भयावहता

छत्रसाल कॉलेज पन्ना में विषय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन पीजी कॉलेज सतना के विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप मिश्रा ने दिया व्याख्यान

पन्नाMar 03, 2020 / 09:49 pm

Shashikant mishra

छत्रसाल कॉलेज पन्ना में विषय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

छत्रसाल कॉलेज पन्ना में विषय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

पन्ना. छत्रसाल कॉलेज के विज्ञान भवन में संचालित रसायन विभाग में मंगलवार को विषय विशेषज्ञ के व्याख्यानमाला क आयोजित किया गया। इनमें सतना पीजी कॉलेज के विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप मिश्रा ने पॉलीथिन की समस्या और इस समस्या से छुटकारा पाने के उपाय संबंधी विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. मनोरमा गुप्ता ने की ।
प्राचार्य डॉ. एके खरे ने विशिष्ट वक्ता डॉ. प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया।
कार्यशाला में डॉ. प्रदीप मिश्रा ने पॉलीथिन के दुष्प्रभाव , पॉलीथिन से होने वाली हानियां एवं पॉलिथीन से छुटकारा पाने के उपाय के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।
रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोरमा गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से अपील की, सभी लोग पॉलीथिन का उपयोग बंद करें ।कपड़े के थैले का उपयोग करें । जिससे वातावरण स्वस्थ रहें । प्राचार्य डॉ. एके खरे ने भी सभी से पॉलीथिन के दुष्प्रभावों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एचएस शर्मा , विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग डॉ एसपी सिंह, विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र डॉ. मनोरमा गुप्ता, डॉ. पीपी गौर, डॉ. पीपी मिश्रा, डॉ. एसपीएस परमार, डॉ. ए पटेल विषय विशेषज्ञ गणित पीजी कॉलेज सतना, डॉ. श्वेता ताम्रकार, डॉ. बृजेश कुमार दोहरे, डॉ. समीक्षा सिसोदिया, डॉ. राजेश शर्मा रसायन विभाग, अंकित त्रिपाठी, गंगोत्री लोधी, प्रियंका दहायत सहित समस्त कॉलेज छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Hindi News / Panna / विज्ञान के विद्यार्थियों को बताई पॉलीथिन समस्या की भयावहता

ट्रेंडिंग वीडियो