scriptइंगेजमेंट के दिन युवक की मौत, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल | mp news young man died in a road accident on the day of his engagement | Patrika News
पन्ना

इंगेजमेंट के दिन युवक की मौत, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

mp news: मंगनी होने के बाद युवक ट्रेक्टर लेकर घर से गया था और एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई…।

पन्नाDec 03, 2024 / 06:55 pm

Shailendra Sharma

panna
mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां इंगेजमेंट के ही दिन 20 साल के युवक की मौत हो गई। सड़क हादसे में युवक की मौत जब उसके परिजन को लगी तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस बेटे के सिर पर वो सेहरा सजाने की तैयारी में थे उसी बेटे की अर्थी घर के आंगन से उठी। मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक अजयगढ़ थाना इलाके के बगराजन मोहल्ले में रहने वाले विशाल आदिवासी नाम के युवक की इंगेजमेंट परिवार वालों की रजामंदी से एक युवती के साथ हुई थी। परिवार बेटे की शादी तय होने से बेहद खुश था। इंगेजमेंट होने के बाद विशाल आदिवासी घर से ट्रेक्टर लेकर मुरुम लेने चला गया। इस दौरान उसका ट्रेक्टर खदान के पास हादसे का शिकार हो गया और टक्कर के बाद खाई में जा गिरा।
यह भी पढ़ें

मध्यप्रदेश में खूब वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, निमंत्रण के साथ किया करबद्ध निवेदन…



हादसे में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घर पर विशाल की शादी तय होने से खुशी का माहौल था और जब विशाल की मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।

Hindi News / Panna / इंगेजमेंट के दिन युवक की मौत, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो