ये है पूरा मामला
यह हादसा सुबह 4:00 बजे पन्ना के अमानगंज थाना क्षेत्र के इटौरी मोड़ का है। कार में सवार होकर एक ही परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार और वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में 2 घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल लोग तेलंगाना से झांसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना में रहकर व्यापार करने वाले अनिल पाल अपने परिवार के साथ अपनी ऑटो कार से अपने गांव झांसी लौट रहे थे। इस हादसे में अनिल पाल, उनकी बेटी और एक भतीजे की मौत हो गई। अनिल की पत्नी और एक भतीजा गंभीर रूप से घायल है।