खजुराहो में फरवरी में जी-20 शिखर सम्मेलन की तीन दिनी बैठक होगी। इस दौरान जी-20 समूह देशों के सदस्य और प्रतिनिधि पन्ना टाइगर रिजर्व और शहर के मंदिरों सहित अन्य पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। डेलिगेशन और डिप्लोमेट के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सभागार में प्रारंभिक बैठक आयोजित की गई। इसमें कलेक्टर ने कहा, प्रतिनिधि स्थानीय लोककला, परंपरा और संस्कृति से भी रूबरू होंगे।
प्रवेश द्वारों पर आकर्षक डायमंड क्रिस्टल के स्वागत गेट —रमपुरा गेट से डेलिगेशन को टाइगर रिजर्व का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही शहर के तीन प्रवेश द्वार पर आकर्षक डायमंड क्रिस्टल के स्वागत गेट तैयार किए जाएंगे. तैयारी बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विद्यालय और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को जी-20 के बारे में जानकारी दें। इसके साथ ही जी-20 पार्क स्थापित कर पौधरोपण, मंदिरों के पहुंच मार्ग दुरुस्त करने, पुरातत्व महत्व की छतरियों के जीर्णोद्धार कर फोकस लाइट लगवाने और तालाबों में फव्वारा लगाने के लिए भी कहा।
मंत्री सखलेचा कल करेंगे तैयारियों की समीक्षा
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा रविवार को सुबह 6.30 बजे जबलपुर से सड़क मार्ग से पन्ना टाइगर रिजर्व आएंगे। कर्णावती गेस्ट हाउस में सुबह 10 बजे पन्ना, छतरपुर जिले के अधिकारियों के साथ खजुराहो में फरवरी माह में प्रस्तावित जी 20 देशों के सांस्कृतिक सम्मेलन के संबंध में चर्चा एवं समीक्षा करेंगे। मंत्री दोपहर 1 बजे खजुराहो रवाना होंगे।