पन्ना

कांग्रेसी नेता के बिगड़े बोल, कहा-मंत्री का टॉयलेट साफ करता है सीईओ

बयान को लेकर अधिकारियों में आक्रोश
 

पन्नाSep 23, 2022 / 01:28 pm

deepak deewan

बयान को लेकर अधिकारियों में आक्रोश

पन्ना. मध्यप्रदेश में राजनेताओं के उल्टे-सीधे बयान देने का दौर लगातार जारी है. ताजा मामला वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश नायक का है जिन्होंने एक ऐसी बात कह दी जिससे प्रदेशभर के अधिकारी खफा हो गए हैं. मुकेश नायक ने मीडिया से कहा- सीईओ मंत्री के घर का टॉयलेट साफ करता है। उनके इस बयान को लेकर राजपत्रित अधिकारियों में आक्रोश है।

मुकेश नायक कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर आमजन से रायशुमारी करने यहां पहुंचे थे- कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने गुरुवार को यह विवादित बयान दिया। मुकेश नायक कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर आमजन से रायशुमारी करने यहां पहुंचे थे. उन्होंने इस मौके पर कहा- सीईओ मंत्री के घर का टॉयलेट साफ करता है। उनके इस बयान को लेकर राजपत्रित अधिकारियों में आक्रोश फैल गया है।

मीडिया ने स्कूलों में मध्याह्न भोजन न बांटे जाने के मुद्दे पर उनसे सवाल किया था- दरअसल पिछले दिनों खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अजयगढ़ क्षेत्र के 100 से ज्यादा स्कूलों में मध्याह्न भोजन न बांटे जाने की शिकायत की थी। मीडिया ने इसी मुद्दे पर उनसे सवाल किया था।

मुकेश नायक ने मीडिया से कहा- मुझे पता है सीईओ मंत्री के घर का टॉयलेट साफ करता है – इस पर मुकेश नायक ने मीडिया से कहा- मुझे पता है सीईओ मंत्री के घर का टॉयलेट साफ करता है। नायक और मंत्री सिंह की सियासी अदावत पुरानी है। वे पवई से कई बार चुनाव लड़ चुके हैं। 2018 में भाजपा ने बृजेन्द्र सिंह का टिकट बदलकर पन्ना से लड़ाया था। अब नायक यहीं से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

Hindi News / Panna / कांग्रेसी नेता के बिगड़े बोल, कहा-मंत्री का टॉयलेट साफ करता है सीईओ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.