बता दें कि, मामला सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी दिव्या रानी के समर्थन में सरकार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के खिलाफ बयानबाजी की थी।
पढ़ें ये खास खबर- शिवराज बोले- मंत्रियों को चलो-चलो कहते थे कमलनाथ, सबने उन्हें ही चलता कर दिया, पूर्व सीएम ने किया पलटवार
दिव्या रानी ने कोर्ट में याचिका वापस लेने की गुहार लगाई
वहीं, मामले की सुनवाई के बाद गलत जानकारी देने पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए उनपर जुर्माना लगाया है। इसके बाद दिव्या रानी ने कोर्ट में याचिका वापस लेने की भी गुहार लगाई है। कोर्ट का कहना है कि, दिव्या रानी की ओर से झूठा शपथपत्र पेश किया गया था, जिसे गलत मानते हुए उनके खिलाफ अर्थदंड देने की कार्रवाई की गई है।
ट्रैफिक नियम समझाने का अजब तरीका, देखें Video