पन्ना

स्कूल में अचानक घुसा पूर्व सरपंच, हेडमास्टर पर चाकू से करने लगा वार, मचा हड़कंप

Big incident of Knife attack: मध्यप्रदेश के पन्ना में पूर्व सरपंच ने शासकीय प्राथमिक स्कूल के अंदर जाकर हेडमास्टर पर दनादन चाकू से वार कर दिया। हमले से जैसे-तैसे बचे हेडमास्टर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

पन्नाJan 20, 2025 / 07:26 pm

Akash Dewani

Big incident of Knife attack: मध्य प्रदेश के पन्ना में शिक्षा के मंदिर में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। पवई थाना के देवरी सरकार गांव कें शासकीय प्रा​थमिक स्कूल इंद्रानगर के अंदर घुसकर हेडमास्टर को चाकू घोंपने का मामला सामने आया है। गांव के ही पूर्व सरपंच ने स्कूल के अंदर जाकर हेडमास्टर पर दनादन चाकू से वार कर दिए। इस घटना से विद्यालय में भगदड़ की ​मच गई। बच्चे डरकर स्कूल से भाग खड़े हुए। वारदात में घायल हेडमास्टर को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में भर्ती कराया। अभी उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, हेडमास्टर तनका प्रजापति रोज की तरह विद्यालय पहुंच अपना काम कर रहे थे। तभी गांव के पूर्व सरपंच रामकरण यादव विद्यालय में आ धमके। पूर्व सरपंच ने रसोईया और मिड-डे मील भोजन के बर्तन को लेकर वाद-विवाद किया और अचानक चाकू से हेडमास्टर पर हमला कर दिया। चाकूबाजी में हेडमास्टर गंभीर रुप से घायल होकर जमीन पर गिर गए। बचाव के लिए चीख पुकार लगाई।
ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश में खुलेंगे 11 नए Ayurvedic college, बनेगा अंतरराष्ट्रीय वैदिक न्यायालय, सीएम ने किया ऐलान

हेडमास्टर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आकर बीच-बचाव किया तब हमलावर पूर्व सरपंच मौके से भाग खड़ा हुआ। वारदात के बाद विद्यालय में डर और दहशत का माहौल बन गया। इधर हमले में गंभीर रुप से घायल हेडमास्टर को शिक्षकों और ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Panna / स्कूल में अचानक घुसा पूर्व सरपंच, हेडमास्टर पर चाकू से करने लगा वार, मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.