scriptVIDEO : महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला मौन शांति मार्च, राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Youth Congress protests in Pali against inflation | Patrika News
पाली

VIDEO : महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला मौन शांति मार्च, राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

-केन्द्र सरकार के खिलाफ पाली के कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

पालीJul 16, 2021 / 09:30 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला मौन शांति मार्च, राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

VIDEO : महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला मौन शांति मार्च, राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

पाली। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में शुक्रवार को पाली विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रकान्त मारू ने बताया कि अखिल भारतीय युवा कांग्रेस व राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पाली विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मारू के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेल एवं गैस के दामों में बेतहाशा वृद्वि के विरोध में शुक्रवार को गांधी मूर्ति सर्कल पर मौन सांकेतिक धरना देकर विरोध-प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर पाली शहर ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई, रंगराज मेहता, मासूम अली मेव, सरपंच मारवाड़ जंक्शन जया गुर्जर, पार्षद महेंद्र मेहता, रमेश चावला, लक्ष्मण कछवाह, रोशन सिंह, कंचन परमार, नरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, खुशाल भाटी, मंजू राठौड़, गीता प्रजापति, रमेश परिहार, आजम खान, गोरधन प्रजापति, पंकज वैष्णव, विकास राठौड़, सुरेश राव, रेखा गहलोत, सरोज गोस्वामी, इंद्रा पंवार, रेखा माली, कमला राजपुरोहित, तारा देवी, सन्तोष कंवर, सरोज कंवर शेखावत, गगन गहलोत, हेमन्त पंवार सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Hindi News / Pali / VIDEO : महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला मौन शांति मार्च, राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो