बजरंगवाडी स्थित छात्रावास से रैली निकाली गई। जिसे अध्यक्ष छोगाराम भील ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मस्तान बाबा, अहिंसा सर्कल, सूरजपोल होकर अम्बेडकर सर्कल पहुंची। वहां बाबा साहेब का माल्यार्पण किया गया। रैली में समाजबंधु हाथों में परम्परागत रूप से प्रतिकात्मक तीर-कमान आदि लेकर चले। रैली के वापस छात्रावास पहुंचने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह से भाग लिया।
प्रतिभाओं का किया सम्मान
छात्रावास परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच समाज की प्रतिभाओं का बहुमान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक भीमराज भाटी रहे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति रेखा भाटी रही। अतिथियों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संदेश दिया। शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा। संचालन राजूराममूलियावास व भगाराम खुटाणी ने किया। इस मौके उपाध्यक्ष बाबुलाल परमार, सुरेश कुमार, सवाराम हिंगोला, मिश्रीलाल, शैतानराम, जितेन्द्र, चम्पालाल, नारायणलाल आदि मौजूद रहे।