-बच्चे की इम्यूनिटी बढ़ती है। वह कई बीमारियाें से बचा रहता है।
-मां के दूध में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फेट, विटामिन, मिनरल आदि बच्चे की आवश्यकता के अनुसार होते हैं, जो उसके पोषण के लिए जरूरी है।
-अस्थमा व निमोनिया का खतरा कम हो जाता है। एलर्जी, हड्डियाें की बीमारियां, डायरिया आदि भी कम होते हैं।
-बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर होता है। उसका आइक्यू लेवल भी बेहतर होता है। बच्चे मोटापे का शिकार नहीं होते है।
मां को यह फायदा
-मां में स्तन कैंसर व ओवेरियन कैंसर का जोखिम कम हो जाता है।
-स्तनपान कराने वाली मां शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होती है।
-गर्भावस्था के दौरान बढ़ने वाला वजन नियंत्रित होता है।
-स्तनपान कराने से गर्भास्य को गर्भावस्था से पहले की स्थिति में लाने में सहायक होता है।