– जवाई बांध जल वितरण की बैठक पाली या जोधपुर में हो। -पेयजल का मुख्य स्रोत जवाई बांध बना रहे। -इसी माह से 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
पाली शहर में जवाई बांध से पेयजल आपूर्ति होती है। गर्मी के दिनों में बांध खाली होने के कारण गंभीर पेयजल संकट खड़ा हो गया था। इसलिए पर्याप्त पानी रिजर्व रखने की मांग उठ रही है। वहीं किसानों का कहना है उन्हें भी सिंचाई के लिए पूरा पानी मिलना चाहिए।
पाली•Sep 19, 2022 / 11:41 pm•
Jaggo Singh Dhaker
Hindi News / Pali / ऐसा क्या हुआ, पाली के बाजार बंद करने पड़े