scriptWeather Update : राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश-आंधी, ओलावृष्टि भी होगी Alert Issued | Weather Update : Rain-storm, hailstorm will also occur in 30 districts | Patrika News
पाली

Weather Update : राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश-आंधी, ओलावृष्टि भी होगी Alert Issued

Alert : राजस्थान में बदलते मौसम के बीच 3 मई को दोपहर बाद आंधी और बारिश का दौर शुरू होगा, जो देर रात तक जारी रह सकता है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 30 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है।

पालीMay 03, 2023 / 02:01 pm

Vinod Chauhan

alt text

,

Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलते मौसम के बीच 3 मई को दोपहर बाद आंधी और बारिश का दौर शुरू होगा, जो देर रात तक जारी रह सकता है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 30 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट यलो जारी किया है। साथ ही कुछ जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि मई के पहले सप्ताह तक मौसम का मिजाज कुछ नर्म रहेगा और उसके बाद तापमान उछाल मारेगा।

रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में दोपहर बाद आंधी और बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। शाम को बारिश के बीच कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। उधर, बीते 24 घंटे की बात करें तो कुछ स्थानों पर रात के तापमान में उतार-चढ़ाव दिखाई दिया है। वहीं दर्जनभर से ज्यादा जिलों मेें बारिश दर्ज की गई है।

3 मई को यहां बारिश व आंधी
मौसम केन्द्र के यलो अलर्ट के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर में मेगघर्जन, वज्रपात के अलावा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

देश में यहां भारी बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों और सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के इलाकों में बर्फबारी भी संभवना बनी हुई है। जबकि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों किसी मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और कुमार द्वीप समूह में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

https://youtu.be/4-8vD2zK7Ao

Hindi News / Pali / Weather Update : राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश-आंधी, ओलावृष्टि भी होगी Alert Issued

ट्रेंडिंग वीडियो