अधिकारी पहुंचे वाटर ट्रेन देखनेइन वाटर ट्रेन के वैगन का जायजा लेने सोमवार को पाली से जलदाय विभाग के सहायक अभियंता (
AEN) हरिराम चौधरी, ठेकेदार रफीक व रमेश ने मौके पर जाकर जायजा लिया। वैगनों पर पानी खाली करने वाली पाइप को देखा। जिससे उसके नाप के वॉल्व व निपल बनाकर उस पर पाइप लगाया जा सके। जिसके माध्यम से डिग्गियों में पानी खाली होगा।
2.5 इंच का एक वॉल्व वाटर ट्रेन के प्रत्येक वैगन पर पानी खाली करने वाले अधिकांश पाइप अभी ढके हुए है। इन पाइप पर जलदाय विभाग को निपल के साथ 2.5 इंच का एक वॉल्व लगाना होगा। जिस पर तीन इंच का पाइप लगाकर उसे डिग्गी में लाया जाएगा। जिसमें वैगन से पानी खाली होगा। पाली में पिछली बार वर्ष चली वाटर ट्रेन (
water TRAIN) के वेगन पर 2 इंच का ही वॉल्व था। इस कारण उसे खाली करने में अधिक देरी लगती थी।
वैगन के आधार पर करेंगे तय वाटर ट्रेन में जितने वैगन आएंगे, उसके आधार पर पाली पानी भेजने की स्थिति तय करेंगे। पाली में पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी। अभी हम 25 जुलाई के बाद ट्रेन चलाने पर विचार कर रहे हैं।
नीरज माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जलदाय विभाग, पाली