देसूरी उपखंड के बड़ौद गांव के बेरा हनुमानजी वाला क्षेत्र में शिकार की तलाश में एक पैंथर तीन दिन पहले खेत में बने सूखे कुएं में गिर गया था। जिसका रेस्क्यू करने के लिए जोधपुर माचिया वन्य जीव पार्क के स्पेशल शूटर बंशीलाल सांखला व रामरतन विश्नोई को बुलाया गया। जबकि पिछले दो दिनों से कुएं में पिंजरा उतारकर पैंथर का रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन लेपर्ड पिंजरे में नहीं आया। मंगलवार को अधिकारी पिंजरे में बैठकर 70 फीट गहरे कुएं में उतरे। मौका देखकर उसे ट्रेंकुलाइज किया। जिसके बाद उसे बेहोश की हालत में पिंजरे में डाल कर कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद घायल पैंथर को देसूरी वन रेंज कार्यालय के रेस्क्यू सेंटर लाया गया। जहां पशु चिकित्सक नथाराम चौधरी की देखरेख में उसका उपचार किया गया।
पैंथर ने पिंजरे पर दो बार किया हमला पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए अधिकारी पिंजरे में बैठकर कुएं में उतरे थे। इस दौरान पैंथर ने घबरा कर पिंजरे पर दो बार हमला किया और फिर वापस कुएं में बनी गुफा में जाकर छिप गया। इसके बाद मौका देख उसे ट्रेंकुलाइज किया गया। रेस्क्यू के दौरान मौके पर पैंथर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कई लोग वीडियो भी बनाते नजर आए।