कबाड़ के गोदाम में लगी आग पर काबू पाते दमकलकर्मी व जमा लोग।
पाली शहर के सर्वोदय नगर क्षेत्र के श्मशान रोड पर सोमवार दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियों की सहायता से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से कबाड़ के गोदाम संचालक को काफी नुकसान हुआ है।
दमकल विभाग के अधिकारी रामलाल गहलोत ने बताया कि जंगीवाड़ा निवासी भंवरलाल पुत्र मुलारामचवला जो कबाड़ का ठेला चलाकर दिनभर का कबाड़इक्खटा कर सर्वोदय नगर क्षेत्र के श्मशान रोड पर अपने कबाड़ के गोदाम रखता था। जहां सोमवार दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग में कबाड़ जलकर राख हो गया। स्थानीय पार्षद निर्मल तेजी ने दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की तीन व रिको की दो दमकल गाड़ियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से कबाड़ गोदाम के संचालक भंवरलाल को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
आग पर काबू पाने में दमकल विभाग के फायरमैन पारस गहलोत, संदीप वैष्णव, राहुल, कमलकिशोर, डिम्पल, भवानीसिंह, जगदीश व वाहन चालक धर्मेन्द्र, महेन्द्र, ओमप्रकाश, रमेश आदि ने सहयोग किया।
Hindi News / Pali / Watch Video : कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, पांच दमकल गाड़ियों ने पाया काबू