नदी में बहते युवक को लोगों ने बचाया, बाइक बह गई
शहर के केशव नगर निवासी उम्मेद शुक्रवार दोपहर को अपनी बाइक पर सवार होकर मस्तान बाबा से नया बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। बांडी नदी की एक तरफ की रपट के ऊपर तेज गति से पानी बह रहा था और पुलिया पर भारी जाम लगा हुआ था। इस दौरान बाइक सवार उम्मेद ने बाइक रपट पर दौड़ा दी। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक के साथ नदी में बह गया। नदी के आसपास जमा लोगों ने उसे रस्से के सहारे बाहर निकाला। हादसे में उसकी बाइक पानी के साथ आगे बह गई।
कार के साथ मेडिकल कॉलेज की महिला प्रोफेसर बही, लोगों ने बचाया
पाली मेडिकल कॉलेज की महिला प्रोफेसर शुक्रवार दोपहर को रामासिया स्थित पाली मेडिकल कॉलेज से अपने घर बापू नगर की तरफ कार चलाकर जा रही थी। इस दौरान बांडी नदी के पुलिया पर लंबा जमा लगा हुआ था। महिला प्रोफेसर ने बताया कि उन्हें वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने रपट से होकर जाने की सलाह दी। जिस पर गुजरने के दौरान वे कार सहित नदी में बह गई। नदी किनारे मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उनकी जान बचाई। इसके बाद क्रेन व जेसीबी की सहायता से कार को बाहर निकाला।
हादसे के बाद लगाए बैरिकेडिंग, पहुंचे पुलिसकर्मी
जिले में गुरुवार को झमाझम बरसात से नदी-नालों में तेज वेग से पानी बहा रहा है। शुक्रवार को पाली शहर के बीच से गुजर रही बांडी नदी की रपट पर पानी चढ़ गया, लेकिन पुलिस व प्रशासन की ओर से वहां कोई व्यवस्था नहीं की गई। रपट वाले मार्ग के दोनों तरफ बैरिकेडिंग नहीं लगाए गए। जिसके चलते कई वाहन रपट पर बहते पानी के बिच गुजरते रहे। जिस कारण एक कार व एक बाइक नदी में बही। हादसे जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाए। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।