जानकारी के अनुसार मारवाड़ी बाजार व सिंधी बाजार के बीचोंबीच स्थित एनआर रेलवे फाटक को दोपहर में पाली की तरफ से आई ट्रेन के लिए बंद किया गया। ट्रेन के निकलने के बाद जैसे ही गेट मैन ने फाटक को खोला तो मारवाड़ी बाजार की तरफ का ही बैरियर ऊपर हुआ और एक तरफ का बैरियर तकनीकि खराबी के कारण ऊपर नहीं हुआ। एक तरफ का बैरियर ऊपर उठते ही सभी वाहन चालक एक साथ हड़बड़ाहट में सिंधी बाजार की तरफ उमड़ पड़े, लेकिन आगे का बैरियर ऊपर नहीं उठने पर दुपहिया वाहन बंद पड़े बैरियर के पास आकर रुक गए। काफी देर तक बैरियर ऊपर नहीं हुआ।
पुलिस की मौजूदगी में निकाली ट्रेन
इस दौरान मारवाड़ जंक्शन स्टेशन से
पाली की तरफ जाने वाली ट्रेन के लिए फाटक को पुन: बंद करना था। गेट मैन ने ऊपर उठे बैरियर को भी नीचे कर दिया। इसके कारण फाटक के दोनों बैरियर के बीच में काफी संख्या में दुपहिया वाहन फंस गए। सुरक्षा को देखते हुए गेटमैन की सूचना पर आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची, उन्हें लगा की वाहन चालकों की गलती है, लेकिन जब उन्हें बताया कि यह गेट तकनीकि कारणों से नही खुला है इसमें वाहन चालकों की कोई गलती नहीं है। उसके बाद रेलवे स्टेशन की तरफ से ट्रेन का आने का समय हुआ तो दुपहिया वाहनों को पटरी से दूर करके ट्रेन को निकाला गया। उसके पश्चात खुली फाटक के बाद सभी वाहन निकले।
कई बार ऊपर नहीं उठता बैरियर
जानकारी के अनुसार रेलवे गेट पर कई बार फाटक को खोलते समय अधिकांश समय एक तरफ का बैरियर ऊपर नहीं उठता। इस चक्कर में हमेशा दोनों बैरियर के बीच वाहन फंस जाते हैं। दूसरे बैरियर को मशक्कत कर दबाया जाता है तो वह ऊपर की तरफ उठता है। यह नजारा कई बार देखने को मिलता है।