शौचालयों की दुर्दशा को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से अभियान छेड़ा था। इसमें लगातार हालात बयां करने के साथ 18 दिसम्बर के अंक में नगर निगम आयुक्त के शहर का दौरा करने के समाचार को शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी…नगर निगम लाचार…शीर्षक से लाइव रिपोर्ट प्रकाशित की। इस पर निगम अधिकारी जागे और सूरजपोल के साथ शहर के अन्य क्षेत्रों में यूरिनल व शौचालयों की सफाई करवाई।
सीवरेज का पानी बहना हुआ बंद
निगम कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर सूरजपोल के पास सीवरेज की हौदियां पिछले कई दिनों से ओवरफ्लो हो रही थी। जिसका पानी अस्पताल के मुख्य द्वार के आगे तक पहुंच रहा था। उसे हौदी को भी साफ करवाया गया। इस पर पानी का बहाव कम हुआ।
अभी तक बिगड़े है हालात
शहर में निगम की ओर से सफाई अभियान छेड़ने के बावजूद अभी हालात बिगड़े हुए है। शहर के भीतरी बाजारों में धानमंडी में बने यूरिनल की बदबू दूर तक आती है। जूनी कचहरी परिसर में बना महिला शौचालय बदहाल है। ऐसा ही हाल कॉलेज के रोड जीएसएस के बाहर, कॉलेज के बाहर, मंडिया रोड क्षेत्र, पुराना बस स्टैण्ड, पंचायत समिति रोड सहित अन्य क्षेत्रों का है। वहां यूरिनल टूटे हुए है। वे उपयोग करने योग्य तक नहीं रह गए है।
उधर, रैली निकाल दिया संदेश
नगर निगम की ओर से दोपहर में शहर में रैली निकाली गई। रैली में निगम कार्मिक हमारा शहर-हमारी जिम्मेदारी, हम भी निभाएंगे स्वच्छता में भागीदारी, बदलेगा पाली… का नारा लगाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी।