जवाई बांध चौकी प्रभारी एवं जांच अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात जवाई बांध और बिरोलिया के बीच में वंदे भारत ट्रेन के आगे ब्लॉक आने पर ब्लॉक सीमेंट के कट्टों में भरकर लाए थे। जो सीमेंट का कट्टा पटरी के पास में मिला और ब्लॉक पटरी के ऊपर रखे थे। जिसको लेकर वंदे भारत गुजरने के दौरान वंदे भारत ट्रेन से टकरा गए। इसकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
टकराने की आवाज आते ही ट्रेन को रोक की चेक
जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन पटरी पर रखे ब्लॉक से टकराने के बाद इसकी आवाज आने पर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को रोककर देखा तो ट्रेन आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना देने पर रेलवे विभाग व पुलिस ने पहुंचकर जांच कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।
दूसरे दिन फिर रखे पटरी पर ब्लॉक, सूचना पर पहुंचे अधिकारी
शुक्रवार रात को वंदे भारत ट्रेन सीमेंट के ब्लॉक से टकराने के दूसरे दिन शनिवार को पटरी पर ब्लॉक देखे गए। सूचना पर रेलवे विभाग व पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। रेलवे पटरी पर ऐसे ब्लॉक रखने से जाहिर होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से रेल दुर्घटना करने की कोशिश की जा रही है।