रास थानाधिकारी हुकमगिरी व मुख्य आरक्षी महावीरसिंह ने बताया कि कठमोर निवासी धर्माराम चौकीदार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पुत्र रामलाल (11) व रवि (9) सुबह जंगल में बकरियां चराने के लिए घर से निकले थे इस दौरान संभवत: छोटे भाई रवि को प्यास लगी। वह पानी पीने के लिए खेततलाई में उतरा तभी तभी उसका पैर फिसल गया। उसे बनाने के लिए बड़ा भाई रामलाल भी पानी में उतरा और डूब गया। इससे उसकी भी मौत हो गई।
परिजनों को रो रोकर बुरा हाल
दोनों पुत्रों की मौत के बाद धर्माराम के घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा हैं। गांव में भी गमगीन माहौल हो गया।
पानी के टांके में डूबने से शिशु की मौत
वहीं रायपुर मारवाड़ निकटवर्ती ग्राम कालब कला में एक कृषक परिवार की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। जहां पानी से भरे टांके में डूबने से घर का चिराग बुझ गया। दीपावली की खुशियों के बीच एक परिवार ने अपने छोटे बच्चे को खो दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार कालब कलां की लंगो की ढाणी डोडेलाव निवासी किशनसिंह का डेढ़ वर्षीय पुत्र परमेश्वरसिंह गुरुवार दोपहर में अपने घर में खेल रहा था। जबकि परिवार के अन्य सदस्य पास ही स्थित अपने खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान बालक घर के बाहर बने पानी के टांके के निकट पहुंच गया। खेलते समय अचानक वह पानी से भरे टांके में गिर गया। पता चलने पर परिजनों द्वारा उसे बाहर निकाल कर रायपुर के सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।