अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले। देखा तो दो गुटों के बीच फायरिंग चल रही थी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर सुमेरपुर थानाधिकारी भारत सिंह रावत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया है।
पाली एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में नाकाबंदी
पाली एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। मृतक के शव को सुमेरपुर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, वहीं घायलों का इलाज जारी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और फायरिंग के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बात दें इस गैंगवार में शामिल सदस्यों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।