पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह शहर के लोर्डिया तालाब के निकट एक व्यक्ति का शव लावारिश हालत में पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब की तलाश ली तो आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी शिनाख्त ब्यावर जिले के विजयनगर क्षेत्र के राजनगर निवासी अशोक पुत्र लक्ष्मी नारायण के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पूछताछ में तालाब किनारे रहने वाले खानाबदोश लोगों ने बताया कि मृतक काफी समय से बीमार था। उसे कई बार बांगड़ अस्पताल परिसर व लोर्डिया तालाब के निकट देखा गया है। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।