scriptOrganic Vegetable : महंगाई के दौर में खेत की मेड़ पर लगने वाली ये सब्जी दे रही राहत | this vegetable grown on the ridge of the field is giving relief | Patrika News
पाली

Organic Vegetable : महंगाई के दौर में खेत की मेड़ पर लगने वाली ये सब्जी दे रही राहत

OrganicVegetable : मारवाड़ की शुद्ध और गुणकारी सब्जी, जिसमें पोषक तत्वों की प्रचूरता

पालीAug 07, 2023 / 08:25 pm

rajendra denok

Organic Vegetable : महंगाई के दौर में खेत की मेड़ पर लगने वाली ये सब्जी दे रही राहत

Organic Vegetable : महंगाई के दौर में खेत की मेड़ पर लगने वाली ये सब्जी दे रही राहत

OrganicVegetable : बाजार में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। गरीब व मध्यम परिवारों के लिए हरी सब्जियां खरीदना मुश्किल हो गया है। इस बीच खेतों, रास्तों आदि की मेड़ पर लगे मारवाड़ की देशी सब्जी कंकेड़ा ने उन्हें राहत पहुंचाई है। बिना कोई कीमत चुकाए वे कंकेड़ा बीनकर पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक सब्जी से भोजन के स्वाद का लुत्फ उठा रहे हैं। कंटोला, जिसे आम बोलचाल में कंकेड़ा, ककोरा या मीठा करेला भी कहा जाता है। इसे मारवाड़ की सबसे शुद्ध और गुणकारी सब्जी माना जाता है। कंकेड़ा सब्जी की प्रदेश में भी मांग रहती हैं। बड़ेे-बुजुर्गो का मानना है कि कंकेड़ा सब्जी ही नहीं, अपने आप में एक दवा और पोषक तत्वों का युग्म है। इसकी जड़, बेल, पत्ते व फल सभी स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।

बीमारियां भी रहती दूर, रसायन रहित सब्जी
वर्तमान में प्रत्येक सब्जी के अधिक उत्पादन के लिए रसायन का प्रयोग किया जाता है, जिससे सब्जियां जहरीली बन रही है। वहीं कंकेड़ा पूर्ण रूप से ऑर्गेनिक होता है। इसके सेवन से कई गंभीर बीमारियां भी दूर रहती है। इसका वैज्ञानिक नाम मोमोरडिका डायोइका हैं। इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। बारिश के मौसम में खेतों की मेड़, गोचर में झाड़ियों, पेड़ों आदि के सहारे उगी बेलों पर कंकेड़ा के फल बहुतायत से लगे रहते हैं। इन्हें बच्चे, ग्वाले, बुजुर्ग व महिलाएं तोड़कर घर ले आते हैं और काट व उबालकर स्वादिष्ट व स्वास्थ्यवर्धक सब्जी बनाते है।

OrganicVegetable : प्रवासी भी ले जाते साथ
मारवाड के प्रवासी मानसून की सीजन में जब भी अपने घर लौटते है तो कंकेडा को अपने साथ ले जाते हैं। प्रवासी गोविन्द सीरवी का मानना है कि कंकेड़ा के सेवन से पेट, हृदय व त्वचा सम्बन्धी कई विकारों से छुटकारा सम्भव है। मौसमी बीमारियों व एलर्जी से भी बचाव होता है।

टॉपिक एक्सपर्ट
कंकेड़ा में कई विटामिन
कंकेड़ा में लगभग सभी प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं। पेट सम्बन्धी कई बीमारियों से बचाव, मोटापा कम करने, कैंसर व अल्सर सहित हृदय रोगों से बचाव करता है। कंकेड़ा एंटीऑक्सीडेंट है। इसमें फ्लेवोनोइड तत्व होता है। यह हृदय रोग, कैंसर, चर्म रोग, आंखों के रोग तथा लिवर की समस्याएं रोकता है। इसकी पूरी बेल ही आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होती है।
जयराजसिंह शेखावत, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, पाली

Hindi News / Pali / Organic Vegetable : महंगाई के दौर में खेत की मेड़ पर लगने वाली ये सब्जी दे रही राहत

ट्रेंडिंग वीडियो