Watch Video : राजस्थान में यहां दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, देखने को उमड़ी भीड़
अपनी दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा जब हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा तो इस नजारे को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। यह नजारा था पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के गुड़ारामसिंह गांव का। जहां पर एक दूल्हा अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने के लिए पहुंचा। फेरों के बाद बुधवार को दुल्हन अपने पति के साथ हेलीकॉप्टर से गुजरात अपने ससुराल के लिए रवाना हुई।
जानकारी के अनुसार मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के गुड़ारामसिंह के रहने वाले सरकारी स्कूल के अध्यापक जितेंद्र सिंह कुम्पावत की बेटी डॉ युक्तिसिंह की शादी 16 जनवरी को वेडा (पाटन) गांव निवासी डॉ राजसिंह चावड़ा पुत्र नरेंद्र सिंह चावड़ा से तय हुई। 16 जनवरी दोपहर को दूल्हा राजसिंह हेलीकॉप्टर से गुड़ा रामसिंह पहुंचा। जिसकी लैंडिंग गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में हुई । हेलीकॉप्टर उतरते देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दूल्हा हेलीकॉप्टर तथा अन्य बाराती वाहनों के जरिए पहुंचे। दुल्हन के ताऊ विक्रम सिंह कुम्पावत ने बताया कि बारात को जैतपुरा स्थित वृंदावन वाटिका में रोका गया। तोरण के लिए गांव के प्रवेश से दूल्हा तोरण पर हाथी पर बैठकर पहुंचा।
हेलीकॉप्टर में हुई दुल्हन विदा मंगलवार देर रात्रि दुल्हन युक्तासिंह व दूल्हा राज सिंह चावड़ा का विवाह संपन्न हुआ। इसके बाद अन्य रस्में होने के बाद बुधवार दोपहर में दूल्हा डॉ राज अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बिठा कर रवाना हुआ।
पिता की थी इच्छा, हेलीकॉप्टर में आए दुल्हन दूल्हे डॉ राज सिंह के पिता नरेंद्र सिंह चावड़ा गुजरात में एक बड़े अधिकारी है। उनकी इच्छा थी की उनका पुत्र अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आए। अपने पिता की इस इच्छा का सम्मान करते हुए डॉ राज हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे और बाराती अन्य वाहनों में गुड़ा रामसिंह पहुंचे।
Hindi News / Pali / Watch Video : राजस्थान में यहां दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, देखने को उमड़ी भीड़